Like Us

Search News

Trending News

देखिये तो ज़रा हमारा बनारस कैसा है ।।

बनारस का पहला दृश्य वाराणसी जंक्शन, यहाँ आप सभी लोगो का स्वागत है ।। यहाँ से आपको दिल्ली से लेकर मुम्बई और तमिलनाडु तक की रेलगाड़िया उपलब्ध है ।।



आगे बढ़ते है हम लोग बनारस से आगे,ये है BHU बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यहाँ पर दूर देश से लोग पढाई करने आते है ।।



आगे अंदर चलते है आपको मिलेगा IIT BHU और BHU के कुछ ब्रांच उसके कुछ दृश्य ।।
और अंदर ही आपको मिलेगा नया बाबा विश्वनाथ मंदिर
यहाँ आपको बाबा के दर्शन मिलेगा ।।



BHU एक बहुत ही साफ सुथरा विश्वविद्यालय है, यहाँ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है ।।

ये है हमारे संसद और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आजकल इनका नाम देश विदेशो में बहुत प्रसिद्ध है ।।



ये है सारनाथ यहाँ पर आपको बौद्ध लोग मिलेंगे, यहाँ जाकर आपको बहुत ही शांति का अनुभव होगा ।।



ये है हमारे बाबा विश्वनाथ यहाँ की एक खास बात है यहाँ पर मंदिर और मस्जिद बगल नही बल्कि साथ में जिससे हमारे देशवाशियो और हमारे अंदर भाईचारा रहे ।।



ये मंदिर का बाहरी दृश्य है, बोलो बाबा विश्वनाथ की जय महादेव ।।
यहाँ की खास बात है यहाँ लोग आपस में महादेव बोलकर बुलाते है ।।



अब चलते है हम लोग माँ गंगा के दर्शन करने , ये है बनारस और हमारे माँ गंगे के पावन रूप ।।
जय माँ गंगे ।।



यहाँ की एक खास बात है, यहाँ पर इतने घाट है किसी को पता नही यहाँ कितने घाट है , उसी घाट में से ये है दशासमेव घाट , यहाँ पर जाकर सुबह और शाम बैठे रहने से आपके मन को शान्ती और दिल को सुकून का अनुभव होता है ।।



यहाँ नावो से घूमने का अलग मज़ा है, यहाँ दूर विदेशो से सैलानी आते है, और यहाँ के सुबह शामो का लुफ्त उठाते है



और शाम में आपको यहाँ गंगा आरती का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा ।।



ये रहा आपका वाराणसी और हमारा बनारस ।।
स्वछ कशी सुंदर कशी ।।
महादेव ।।

No comments:

Post a Comment