
लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार क्रो सुबह 11 बने खंबोली, बांगरमऊ, उन्ताव में आयोजित किया गया है उद्घाटन कार्यक्रम में 11 लडाकू विमान (जेट) इस हाईवे पर उतरने और यहाँ से उड़ने का प्रदर्शन करेगे ।

साढे तीन घंटे में पहुंच सकेंगे आगरा से लखनऊ राज्य साकार के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस है के मायम से लखनऊ से आगरा की दूरी लगभग साढे तीन घंटे में तथा
आगे दिल्ली तक की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी. एक्सप्रेस वे से यात्रा करने से समय में बचत के साथ साथ वाहनों के इंधन की खपत में भी कमी आएगी ।
No comments:
Post a Comment