लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आज देश के सबसे लंबे आगरा लखनऊ 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे ।
लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार क्रो सुबह 11 बने खंबोली, बांगरमऊ, उन्ताव में आयोजित किया गया है उद्घाटन कार्यक्रम में 11 लडाकू विमान (जेट) इस हाईवे पर उतरने और यहाँ से उड़ने का प्रदर्शन करेगे ।
साढे तीन घंटे में पहुंच सकेंगे आगरा से लखनऊ राज्य साकार के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस है के मायम से लखनऊ से आगरा की दूरी लगभग साढे तीन घंटे में तथा
आगे दिल्ली तक की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी. एक्सप्रेस वे से यात्रा करने से समय में बचत के साथ साथ वाहनों के इंधन की खपत में भी कमी आएगी ।
Search News
Trending News
वाराणसी मेट्रो
Home
agra
agra lucknow expressway
Lucknow
varanasi
varanasi metro
आगरा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे
उत्तरप्रदेश
लखनऊ
वाराणसी
वाराणसी मेट्रो
11 जेट की लेंडिंग के साथ आज शुरू होगा देश का सबसे लंबा 6 लेन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
11 जेट की लेंडिंग के साथ आज शुरू होगा देश का सबसे लंबा 6 लेन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
वाराणसी मेट्रो
Labels:
agra,
agra lucknow expressway,
Lucknow,
varanasi,
varanasi metro,
आगरा,
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे,
उत्तरप्रदेश,
लखनऊ,
वाराणसी,
वाराणसी मेट्रो
No comments:
Post a Comment